वाराणसी: सिगरा पुलिस ने गुरुवार रात गश्त के दौरान अनैतिक कार्य में लिप्त महिलाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने 7 महिलाओं को गिरफ्तार किया।
जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई रोडवेज से इंग्लिशिया लाइन तक इलाके में की गई, जहां संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। पुलिस टीम ने गश्त के दौरान दबिश देकर महिलाओं को पकड़ लिया।
सिगरा थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़ी गई सभी महिलाओं के खिलाफ आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और भविष्य में भी अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है और पुलिस की तत्परता की सराहना की है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।