वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल में भारतेंदु सभागार में मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन की अध्यक्षता में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का 70वां महापरिनिर्वाण दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों, विभिन्न विभागों के निरीक्षकों, एससी/एसटी कर्मचारी एसोसिएशन, एनई रेलवे मेंस कांग्रेस यूनियन के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बाबा साहब के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अजय सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) विकास कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (Enhm) अभिषेक राय, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (C&W) अनुभव पाठक, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक नितेश अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेन्द्र पाल, सहायक कार्मिक अधिकारी वीरेंद्र यादव, सहायक कार्मिक अधिकारी दया राम सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।
एमडीआरएम आशीष जैन का अध्यक्षीय संबोधन
अपने संबोधन में श्री जैन ने कहा कि बाबा साहब केवल भारतीय संविधान के निर्माता ही नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय, समानता, मानवाधिकार एवं लोकतांत्रिक मूल्यों के सबसे बड़े प्रवर्तक थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा, समान अवसर, निष्पक्षता और कर्तव्यनिष्ठा किसी भी संस्थान और राष्ट्र की प्रगति की नींव है।
उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपील की कि कार्य में ईमानदारी और निष्पक्षता को सर्वोपरि रखें, प्रत्येक कर्मचारी को समान अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध रहें, सहयोग, सम्मान और पारदर्शिता के साथ रेलवे परिवार को और मजबूत बनाएं, उन्होंने कर्मचारियों के श्रम और समर्पण की प्रशंसा करते हुए बाबा साहब के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।
विचार गोष्ठी और अन्य वक्ताओं के विचार
वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव कुमार सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया और बाबा साहब के संघर्ष तथा समाज सुधार में उनके योगदान पर प्रकाश डाला।
एससी/एसटी रेलवे इम्प्लॉइज एसोसिएशन के मंडल मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि बाबा साहब ने महिला उत्थान, शिक्षा और समानता के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए, जिनका लाभ आज पूरा देश उठा रहा है।
एनई रेलवे मेंस कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि बाबा साहब की दी हुई राह पर चलकर ही समाज समग्र और संवेदनशील बन सकता है।
एससी/एसटी रेलवे इम्प्लॉइज एसोसिएशन के कार्यकारिणी अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि बाबा साहब का गहन अध्ययन और विचार ही भारतीय संविधान की मजबूत नींव बने, जिसकी मिसाल पूरे विश्व में दी जाती है। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन भी वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव कुमार सिंह ने किया।









