बिरनो/गाजीपुर: बलदेव श्रीधर नर्सिंग इंस्टिट्यूट भवरहा पांडेपुर राधे में देश का 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कालीचरण राजभर पूर्व विधायक के द्वारा ध्वजारोहण किया।

इस दौरान छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। छात्रों ने प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इसके अंतर्गत छात्रों ने गणतंत्र दिवस पर भाषण दिए। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंर्गत गढ़वाली, कुमाऊंनी व पंजाबी गानों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंध निदेशक डाक वेद प्रकाश पाण्डेय ने अध्ययन व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रीति व सिंह समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।