हरियाणा के कैथल जिले से एक बेहद चौंकाने वाली और समाज को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। एक 9 साल की मासूम बच्ची के 8 महीने की गर्भवती होने की पुष्टि अस्पताल में हुई, जिसके बाद मामला सामने आया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि गर्भ का जिम्मेदार बच्ची का 11 साल का सगा भाई है।
पुलिस के अनुसार, परिवार को काफी समय से इस बात का शक था, लेकिन बेटे को बचाने के लिए सच्चाई को दबाने की कोशिश की गई। SHO गीता देवी ने बताया कि बच्ची ने हाल ही में नवजात को जन्म दिया, हालांकि परिवार ने बच्चे को अपनाने से इनकार कर दिया।
इस गंभीर मामले में पुलिस ने POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल बच्ची और नवजात दोनों सुरक्षित हैं और प्रशासन की निगरानी में उनकी देखरेख की जा रही है।
घटना सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोग इसे समाज की गिरती संवेदनशीलता की मिसाल बताते हुए कड़े सवाल उठा रहे हैं।








