चन्दौली/डीडीयू नगर। रेलवे स्टेशन और ट्रेन में गुम हुए मोबाइल फोन बरामद करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना जीआरपी डीडीयू की टीम ने 90 मोबाइल फोन बरामद किए और उन्हें उनके मालिकों को सौंप दिया।

अभियान की निगरानी पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी, कुँवर प्रभात सिंह ने की। अभियान में सुनील कुमार सिंह, थाना जीआरपी डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक और सर्विलांस टीम के अधिकारी शामिल रहे।
बरामद मोबाइल विभिन्न कंपनियों के थे और इनकी कुल अनुमानित मूल्य लगभग 14 लाख रुपये है। मोबाइल मिलने के बाद यात्रियों ने खुशी जताई और थाना जीआरपी पुलिस टीम की प्रशंसा की।
अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे मोदक राजेश डी. राव और पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रशांत वर्मा के निर्देशानुसार यह अभियान चलाया गया था, जिसका उद्देश्य रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया और ट्रेन में अपराध नियंत्रण तथा चोरी हुई वस्तुओं की बरामदगी है।
ब्यूरोचीफ- संजय शर्मा









