
सोनभद्र: पूर्वांचल पत्रकार एकता समिति की द्वितीय मासिक बैठक रॉबर्ट्सगंज स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक में संगठन से जुड़े पदाधिकारीयों ने हिस्सा लिया, बैठक में संगठन के पद और जिम्मेदारियों के निर्वहन पर चर्चा की गई। बैठक का संचालन महामंत्री अनूप श्रीवास्तव ने किया।
संगठन के विस्तार कर और नए सदस्यों को संगठन की खूबियों और नीतियों के बारे में बताने व जोड़ने पर जोर दिया गया। इसके साथ ही जो पदाधिकारी अपने पद का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं उनकी जगह नए चेहरों को पद की जिम्मेदारी दी जाए जिसपर आम समिति बनी।
संरक्षक की भूमिका में रहे कौशलेंद्र पांडे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव और सूचना प्रभारी का दायित्व संभाल रहे आलोक तिवारी व सचिव भरत कुमार को पद से स्वतंत्र कर दिया गया है। ज्ञान प्रकाश चौबे को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है, आगे रिक्त हुए दो अन्य पदों पर जल्द ही समिति नए चेहरों को रिक्त पदों का दायित्व दिया जाएगा, बैठक में दो नए सुझाव सामने आए, संगठन उनपर विचार कर रहा है और उसे अमल में लाने की प्रक्रिया की जाएगी।
जिलाध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता के अलावा संरक्षक विधु शेखर मिश्रा, उपाध्यक्ष राकेश सिंह, महासचिव अनूप श्रीवास्तव, सचिव सुभाष पांडे, मीडिया प्रभारी मनोज वर्मा, सूचना प्रभारी प्रमोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष विशाल टंडन, ज्ञान प्रकाश चौबे, जिला स्तरीय सक्रिय सदस्य कृपा शंकर पांडेय, कामेश्वर विश्वकर्मा, संतोष साहनी, डॉक्टर अजय कुमार गुप्ता, विकाश कुमार हलचल मौजूद रहे ।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।