Varanasi News: डोर टू डोर उठेगा कूड़ा, खत्म होंगे शहर के तीन कूड़ाघर

Ujala Sanchar

Varanasi News: शहर के तीन कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन खत्म किए जाएंगे। स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग के लिए नगर निगम प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए डोर टू डोर कूड़ा उठान का कवरेज बढ़ाया जा रहा है। वहीं शहर में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने की कवायद शुरू कर दी गई है। 

स्वच्छ भारत मिशन के तहत टीम जल्द ही वाराणसी आएगी। यहां निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को भेजेगी। जिसके आधार पर रैंकिंग दी जाएगी। पिछली बार शहर में कूड़ा घर होने की वजह से कम रैंकिंग मिली थी। ऐसे में इस बार नगर निगम ने कूड़ा घरों को खत्म करने की कवायद शुरू कर दी है। जहां से कूड़ा घरों को खत्म किया जाएगा। वहां पौधे लगवाए जाएंगे। वहीं वाहनों की धुलाई के लिए प्लेटफार्म का निर्माण कराया जाएगा। वहां बोरिंग भी कराई जाएगी। 

शहर में 21 कूड़ा घर थे। इनमें 18 को पहले ही बंद किया जा चुका है। शेष बचे तीन कूड़ा घरों को खत्म करने की तैयारी है। इंग्लिशिया लाइन, शिवपुर और सोनिया स्थित कूड़ा घरों को बंद किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Comment