वाराणसी: जैतपुरा थाना क्षेत्र के पहड़िया पोखरे में सोमवार के दिन एक दर्दनाक घटना हुई, जहां 24 वर्षीय युवक परमानंद पटेल ने पोखरे में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोग और परिजन मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया, जिन्होंने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को पानी से बाहर निकाला।

एनडीआरएफ टीम की अगुवाई इंस्पेक्टर अजय सिंह और सहायक कमांडर उप निरीक्षक जगदार सिंह ने की। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच शुरू कर दी है। मृतक परमानंद पटेल, पिता शीतला प्रसाद पटेल, वाराणसी के रमरेपुर, थाना लालपुर-पांडेयपुर का निवासी था।

परमानंद अपने परिवार में सबसे छोटा था, उसके दो बड़े भाई और एक बहन हैं। इसी साल, 23 मई को उसकी शादी हुई थी. लेकिन अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं इस घटना से परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट गया है.

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।