गाजीपुर: गाजीपुर का नाम बदलकर ‘गाधिपुर’ करने को लेकर युवा शक्ति क्रांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष पाण्डेय बिट्टू ने सीएम को पत्र लिख मांग किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष पाण्डेय बिट्टू ने बताया कि गाजीपुर का प्राचीन नाम ‘गाधिपुर’ था, जो महर्षि विश्वामित्र के पिता राजा गाधि के नाम पर आधारित है।

इतिहास में उल्लेख मिलता है कि 1330 ईस्वी में मुस्लिम शासक सैयद गाजी के नाम पर इस जिले का नाम बदलकर गाजीपुर किया गया था। महर्षि विश्वामित्र की पुत्री शकुंतला के पुत्र भरत की क्रीड़ा स्थली भी गाधिपुर ही थी, जिनके नाम पर हमारे देश का नाम भारत पड़ा।
उन्होंने कहा कि इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर को पुनर्स्थापित करने के उद्देश्य से गाजीपुर जिले का नाम पुनः गाधिपुर करने का प्रस्ताव है। यह न केवल हमारी समृद्ध विरासत को सम्मानित करेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी अपने गौरवशाली अतीत से जोड़ने में सहायक होगा।
उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में कहा कि आपके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने सांस्कृतिक पुनर्जागरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। ऐसे में गाजीपुर का नाम गाधिपुर करना इस दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल होगी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।