वाराणसी : भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में एक नए इतिहास को रचते हुए ‘मेक इन इंडिया’ इनीशियेटिव की अद्भुत मिसाल वंदे भारत एक्सप्रेस सेमी हाई स्पीड ट्रेनें भारतीय रेल के विकास का एक नया युग हैं. रेल यात्रियों के लिए एक अनमोल उपहार है, एरोडाईनेमिक आकर्षक स्वरूप और नवीन तकनीकी सुख सुविधाओं से लैस यह ट्रेनें आज प्रत्येक भारतीय रेलयात्री की पहली पसंद बन चुकी हैं.
अपनी तेज रफ्तार से जहां एक ओर यह गाड़ी यात्रा को रोमांचक बनाती है वहीं दूसरी ओर इस गाड़ी में उपलब्ध कराई जाने वाली उच्च गुणवत्तापरक खानेपीने का सामान और प्रदान की जाने वाली अन्य सुविधाएं यात्रा को आनंदित करती है. कदाचित यही कारण है कि भारत के लगभग हर प्रांत से इन गाड़ियों का संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है.
इन ट्रेनों की लोकप्रियता को देखते हुए भारत की पहली 20 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन भी वाराणसी से नई दिल्ली के बीच हाल में ही आरंभ किया गया है. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के बनारस-प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड पर चल रही है. इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के बनारस-प्रयागराज रामबाग खण्ड पर चलने वाली, वंदे भारत ट्रेनें क्रमशः गाड़ी सं. 22415 (वाराणसी-नई दिल्ली) तथा गाड़ी सं 22435 (वाराणसी-नई दिल्ली) पूरी यात्री वहन क्षमता के साथ चल रही हैं.
इसके साथ ही आज आगरा एवं बनारस के बीच रेगुलर ट्रेन सेवा वन्दे भारत एक्सप्रेस का प्रथम आगमन हुआ। 20176 आगरा-बनारस वन्दे भारत एक्सप्रेस आज आगरा से 06.00 बजे चलकर टुंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल तथा प्रयागराज जँ स्टेशनों पर रुकते हुए अपने निर्धारित आगमन समय 13.00 बजे बनारस पहुँची। वापसी यात्रा में 20175 बनारस-आगरा वंदे भारत एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 15.20 बजे आगरा के लिए रवाना हुई।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।