वाराणसी: विकास प्राधिकरण जोन-3 की प्रवर्तन टीम ने शहर में बिना नक्शा पास कराये चल रहे अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान वाराणसी के चौक वार्ड के गोविन्द्रपुर कला और सराय सिताब क्षेत्रों में हो रहे अवैध निर्माण को सील कर दिया। किसके बाद मामले को पुलिस निगरानी में सुपुर्द कर दिया गया। इस प्रकार की प्रवर्तन कार्रवाई प्राधिकरण द्वारा वाराणसी में अवैध निर्माण को रोकने और शहर की समुचित योजना के तहत विकास को सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है।
बता दें की गोविन्द्रपुर कला में बादशाह अली द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण और सराय सिताब में इरशाद आलम द्वारा हो रहे अवैध निर्माण की सूचना मिलने पर विकास प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची। दोनों निर्माण स्थलों को सील कराते हुए, संबंधित निर्माण को चौक थाना की अभिरक्षा में सौंप दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान विकास प्राधिकरण के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर उपस्थित थे, जिनमें संयुक्त सचिव परमानन्द यादव, जोनल अधिकारी सौरभदेव प्रजापति और अवर अभियंता रविन्द्र प्रकाश शामिल थे।
वहीं प्राधिकरण ने स्पष्ट किया कि अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे और इसके लिए किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी। उपाध्यक्ष महोदय ने शहरवासियों से अपील की है कि वे किसी भी निर्माण कार्य को प्रारंभ करने से पहले वाराणसी विकास प्राधिकरण से आवश्यक मानचित्र स्वीकृति प्राप्त करें। यदि बिना स्वीकृति के निर्माण कार्य पाया गया, तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।