वाराणसी: बदलते मौसम के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है, लगातार गर्मी झेल रहे लोगों को अभी राहत नहीं मिल रही है. सितंबर में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। तीखी धूप और गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है। अस्पतालों में सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गई है।
पिछले दिनों चक्रवाती तूफान के असर से वाराणसी समेत आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हुई। लगातार दो दिनों की बारिश की वजह से तापमान काफी नीचे चला गया था। हालांकि चक्रवात का असर समाप्त होने के बाद मौसम साफ हो गया। आसमान में छिटपुट बादल दिखाई दे रहे हैं, लेकिन बारिश के आसार नहीं है। सुबह से ही तीखी धूप लोगों को बेहाल कर रही है। सोमवार को वाराणसी में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले तीन-चार दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। अच्छी बारिश के आसार नहीं है। लोकल इफेक्ट के चलते कहीं-कहीं बूंदाबादी हो सकती है। चिकित्सकों की मानें तो बदलते मौसम में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। वरना बीमार पड़ सकते हैं।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।