Search
Close this search box.

मिर्जापुर: सेमफोर्ड स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मिर्जापुर: सेमफोर्ड स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक सुचिस्मिता मौर्या, प्रबंधक विवेक बरनवाल, शिप्रा बरनवाल एवं प्रधानाचार्या श्वेता मेहरोत्रा ने संयुक्त रूप से ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और ज्ञान स्वरूप अखंड दीप प्रज्वलित करके किया।

प्रधानाचार्या श्वेता मेहरोत्रा ने मुख्य अतिथि और प्रबंधक को बैज अलंकरण स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र एवं उपहार स्वरूप एक पौधा भेंट किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना की विशेष नृत्य प्रस्तुति से हुई। जिसने कार्यक्रम में आए हुए समस्त दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। विद्यालय के प्रबंधक विवेक बरनवाल ने बच्चों को जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़कर सफलता प्राप्त करके विद्यालय परिवार और समाज का नाम रोशन करने की सलाह दी।

उसके बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। जिसमें बेस्ट इन अटेंडेंस बेस्ट स्पीकर बेस्ट इन स्पोर्ट्स मोस्ट एक्टिव पेरेंट्स बेस्ट इन डांस बेस्ट इन हैंडराइटिंग रिस्पांसिबल स्टूडेंट एवं पंक्चुअल स्टूडेंट शामिल है।

मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत और अनुशासन के महत्व पर बल देते हुए कहा कि शिक्षा ही उज्जवल भविष्य की कुंजी है।
प्रधानाचार्या ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं शिक्षकों के कड़ी मेहनत तथा मार्गदर्शन की सराहना की।

कार्यक्रम में वाइस प्रिंसिपल रेखा श्रीवास्तव कोऑर्डिनेटर मंजरी खरे, मुदिता खरे एवं समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- बसन्त कुमार गुप्ता

Leave a Comment

और पढ़ें