वाराणसी: सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की डीजल और ई-बसों में यात्रा करने वाले करीब 3,000 यात्रियों को अब एमएसटी (मासिक यात्रा पास) की सुविधा नहीं मिल रही। लखनऊ से स्मार्ट कार्ड आपूर्ति बाधित होने के कारण यह सेवा बंद कर दी गई है, जिससे यात्रियों को अतिरिक्त किराया देना पड़ रहा है।
यात्रियों पर बढ़ा आर्थिक बोझ
एमएसटी धारकों को यात्रा किराये पर 10% की छूट मिलती थी, लेकिन यह सुविधा बंद होने के कारण अब यात्रियों को रोजाना अधिक किराया खर्च करना पड़ रहा है। सिटी ट्रांसपोर्ट के बेड़े में 50 ई-बसें और 70 डीजल बसें संचालित होती हैं, जो अब पीडीडीयूनगर और रामनगर तक विस्तारित हो चुकी हैं।
कई क्षेत्रों के यात्री प्रभावित
चौबेपुर, चोलापुर, दानगंज, पीडीडीयूनगर, पड़ाव और रामनगर से कैंट आने-जाने वाले तीन हजार से अधिक यात्रियों ने पहले से एमएसटी बनवा रखी है। स्मार्ट कार्ड आधारित यह सेवा फिलहाल पूरी तरह ठप है, जिससे नियमित यात्रियों को वैकल्पिक साधनों या अधिक खर्च पर यात्रा करने की मजबूरी हो रही है। यात्रियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द स्मार्ट कार्ड की आपूर्ति बहाल करने और एमएसटी सेवा फिर से शुरू करने की मांग की है, ताकि उन्हें राहत मिल सके।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।