वाराणसी: रोपवे का ट्रायल अब देव दीपावली के बाद किया जाएगा। विभागों के आपसी तालमेल के अभाव में तीसरी बार तारीख टालनी पड़ी है। पहले 15 नवंबर को ट्रायल होना था। बता दें की रोपवे का ट्रायल पहले जुलाई में तय था। फिर तारीख को टालकर सितंबर में कर दिया गया। सितंबर में ट्रायल नहीं हो सका। इसके बाद 15 नवंबर तारीख तय की गई।
पिछले दिनों विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने विभागीय अधिकारियों संग मीटिंग की थी। इस दौरान उन्होंने शिफ्टिंग समेत अन्य काम पूरा करने को लेकर हिदायत दी थी। इंजीनियरों ने बताया कि रथयात्रा पर अभी 30 प्रतिशत काम बाकी है।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।