वाराणसी: मरीजों की परेशानी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से चौकाघाट और दुर्गाकुंड सीएचसी में 6-6 बेड की डायलिसिस यूनिट स्थापित कराने की कवायद शुरू कर दी है। शहर के दो सीएचसी में अब मात्र एक रुपये में डायलिसिस होगी। अस्पतालों में इसके लिए स्थल का चयन समेत अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा रही है। जल्द ही सुविधा शुरू होने की उम्मीद है। इससे किडनी मरीजों को सहूलियत होगी।
सीएमओ डा. संदीप चौधरी के अनुसार सीएसआर के तहत शुरू होने वाली इस सुविधा के लिए सीएचसी में जगह तय होने के साथ ही कुछ मशीनें भी आ गई हैं। जल्द सुविधा शुरू होने की उम्मीद है। गौरतलब है की, किडनी मरीजों को समय-समय पर डायलिसिस करवाना पड़ता है। आईएमएस बीएचयू में 20 बेड की यूनिट है तो मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा और जिला अस्पताल में भी डायलिसिस यूनिट संचालित होगी है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।