दुद्धी: स्थानीय कस्बा चौकी पर आगामी पर्व ईद व रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने की रणनीति तैयार की गई। नगर में साफ-सफाई व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश नगर पंचायत कर्मियों को दिए गए।
अध्यक्षता कर रहे तहसीलदार दुद्धी ज्ञानेंद्र यादव व प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि शासन के मंशा के अनुरूप शस्त्रों का प्रदर्शन पर रोक लगाने की बात कही गई है, उन्होंने परम्परागत तरीके से रामनवमी व ईद का पर्व मनाने की अपील की, कहा कि त्योहार सौहार्द पूर्वक मनाए। कही भी विवाद की स्थिति में इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें, जिससे प्रशासन उस पर तुरंत एक्शन ले सके।
इस मौके पर जेवीएस अध्यक्ष पंकज जायसवाल, कन्हैया अग्रहरि, मनोज सिंह बबलू, दीपक शाह, जगत नारायण, सदर कल्लन ख़ाँ ,सैफुल्लाह अंसारी, तालिब खान, सोनू सभासद, कलंदर खां के साथ काफी संख्या में दोनों समुदाय के लोग मौजूद रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।