हापुड़: सरकार के 8 साल पूरे होने पर प्रेसवार्ता करने हापुड़ के बीजेपी विधायक विजयपाल आढ़ती ब्लॉक पहुंचे थे. PC के बाद BDO ने चाय पीने के लिए विधायक को आमंत्रित किया और ADO से चाय मंगवाने के लिए बोल दिया। ADO भड़क गया. बोला- “कितनी बार चाय पिलाये इन्हें. मैं नही पिलाता चाय.. ये चाहे पीएम हो या प्रेसीडेंट”.
विधायक जी की मुंह पर बेईज्जती हो गयी. वह नाराज हुए तो ADO उन्हें पीटने पर आमादा हो गया. जैसे तैसे मामले को ठंडा किया गया. विधायक जी डीएम, सीडीओ से शिकायत भी करते फिरे लेकिन एडीओ के खिलाफ कोई कार्रवाई नही हुई. ADO ने विधायक को यह भी बोला था कि चाहे किसी से शिकायत कर लो, जो करवा पाओ करवा लेना.









