गाजीपुर: जिला कबड्डी संघ समन्वय एवं जिला खेल कार्यालय गाजीपुर के तत्वाधान में सब जूनियर बालिका कबड्डी का जिला स्तरीय ट्रायल्स 26 को 10.00 बजे से नेहरु स्टेडियम गोरा बाजार गाजीपुर के प्रांगण में होगा। वहीं ट्रायल में पास हुई बालिका का प्रवेश निशुल्क होगा। जिसको लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गयी है.
क्रिड़ा अधिकारी अरविन्द यादव ने बताया है कि इच्छुक बालिका अपनी प्रविष्टि तय दिनांक को प्रातः 09.30 बजे तक दे सकती है. इसके साथ ही पात्रता प्रमाण पत्र फोटोयुक्त व प्रधानाचार्य से प्रमाणित आयु प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड साथ में लाना अनिवार्य होगा। विशेष जानकारी के लिए कबड्डी कोच से संपर्क कर सकते है. प्रवेश निःशुल्क होगा। सब जूनियर बालिकाओं की आयु 31 दिसम्बर 2024 को 16 वर्ष और वजन 55 किग्रा या उससे कम होना चाहिए।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।