Search
Close this search box.

गाजीपुर पुलिस महकमे में हड़कंप; एक झटके में 13 दरोगा का हुआ तबादला, करंडा-जंगीपुर को मिले नए थानेदार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने मंगलवार की शाम बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 13 उप निरीक्षकों और निरीक्षकों का तबादला कर दिया। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

जंगीपुर करंडा को मिले नए थानाध्यक्ष

शैलेन्द्र प्रताप सिंह को थाना खानपुर की कमान सौंपी गई है, वहीं विवेक कुमार तिवारी अब जंगीपुर की कमान संभालेंगे तो वहीं महेंद्र सिंह करंडा की कमान संभालेंगे। पुलिस अधीक्षक ने इन तबादलों को जनहित में जरूरी बताते हुए आदेश में स्पष्ट कहा है कि सभी अधिकारी तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करें।

पीआरओ बदला, कई थाने हुए खाली-पूरा

वहीं, सीजर प्रभारी रहे कौशलेंद्र प्रताप सिंह को अब एसपी ऑफिस का पीआरओ बनाया गया है, जबकि रमेश कुमार को रेवतीपुर भेजा गया। निरीक्षक बिंद कुमार को रामपुर मंझा भेजा गया है, और तारावती यादव अब मरदह की प्रभारी होंगी।

सियासत भी टटोल रही चालें

सूत्रों की की खबर है कि कुछ स्थानों पर शिकायतें और कमजोर पकड़ के चलते यह तबादला सूची बनी है। चुनावी मौसम के मद्देनजर यह कदम बेहद अहम माना जा रहा है।

फुल लिस्ट में ये नाम शामिल

इस तबादले की लिस्ट में दिनेश चन्द्र पटेल, महेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, बृजेश विक्रम सिंह और प्रमोद प्रताप सिंह जैसे कई अहम नाम शामिल हैं।

पुलिस विभाग को सख्त चेतावनी

आदेश में सभी अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे तत्काल नए स्थान पर कार्यभार ग्रहण करें, वरना जवाबदेही तय की जाएगी।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें