रेनुकूट/सोनभद्र: पिपरी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रेनुकूट मार्केट के मछली मण्डी मुहल्ला शिवापार्क में वाराणसी-शक्तिनगर मुख्यमार्ग पर स्कूटर चलाते हुए हरदीप सिंह एस आई एस गार्ड को ट्रक ने धक्का मार दिया. जिससे स्कूटर सवार गार्ड की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई.
मृतक गार्ड की पहचान हरदीप सिंह सरदार उम्र 58 वर्ष निवासी तिवारी होटल के पिछे मुहल्ला शिवापार्क रेनुकूट बताया जा रहा है. घटना की जानकारी होते ही चौकी प्रभारी राजेश चौबे मौके पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक भवन भेज दिया. आम जनमानस में इस बात की घटना स्थल पर चर्चा जोरों पर थी कि इस तरह रेनुकूट शहर में अब तक काफी लोगों की मौते सड़क दुर्घटना में हो चुकी है.
स्थानीय लोगों की माने तो दुर्घटना का मात्र कारण वाराणसी-शक्तिनगर मुख्यमार्ग नेशनल हाईवे के दोनों पटरियों पर सब्जी की दुकानें लगाना बताई जा रही है. इन सब्जी की दुकानों को यदि अन्य कही स्थानान्तरण नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में इस तरह की और भी जानलेवा सड़क दुर्घटनाएं होने की प्रबल संभावना है.









