बलिया: जनपद थाना नगरा क्षेत्र के खालिसपुर गांव की रहने वाली पुष्पा सिंह पत्नी झारखंडे सिंह ने अपने पट्टीदार अखिलेश सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह सहित कई लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पीड़िता पुष्पा सिंह ने बताया कि हम लोग एक गरीब किसान है, बीते दिनों मेरे पति झारखंडे सिंह खेत में खड़े थे उसी वक्त पुरानी रंजिश के कारण उसके पट्टीदार ने उसके ही गेहूं के खेत में चरने के लिए पशुओं को छोड़ दिया.
खेत में अपनी गेहूं की फसल बरबाद होते देख जब उसके पति ने मना किया तो वह भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे, इसके बाद लाठी-डंडे और लात-घुसों से मारकर लहूलुहान कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी. किसी तरह मेरे पति ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई. पीड़िता ने बताया कि मारपीट करने वालों में अखिलेश पुत्र सुरेंद्र, सुरेंद्र पुत्र हरिनाथ, मिठू सिंह व पिंटू सिंह थे.

जिसके बाद पीड़िता ने 12 अप्रैल को अपनी फरियाद नगरा थाने में दी, न्याय न मिलता देख 15 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक बलिया को भी लिखित शिकायत पत्र दिया वहां भी उन्हें तत्काल न्याय नहीं मिल सका. ऐसे में अपनी फसल खराब होते देख अपनी फरियाद पत्रक जिलाधिकारी को दिया, लेकिन अभी तक न्याय की आस लगाये है.

पीड़िता ने बताया कि सभी शिकायत पत्रक अधिकारियों को दिया गया और उसे रजिस्ट्री के द्वारा भी भेजा जा चुका है। फिर भी न्याय संगत सरकार में पीड़ित किसान की फरियाद कोई नहीं समझ पा रहा है पर मीडिया के सहयोग से अपनी फरियाद मुख्यमंत्री योगी से कर रही है, जिससे उसको जल्द से जल्द न्याय मिल सके.

वहीं पीड़िता का कहना है कि घर पर एक बिमार बूढ़ी मां भी है जो सालों से चारपाई पर ही पड़ी रहती है, फसल खेत में खड़ी है, जो हवा के थपेड़े में इधर-उधर बिखर गए है. अगर फसल बर्बाद हो जाती है तो पुरे साल खाने को तरस जायेंगे.

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।