
Varanasi News: राजातालाब आराजी लाईन विकास खंड के शाहंशाहपुर में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने भ्रमण के दौरान श्रवण कुमार सिंह के खेत में बोए गए फसल मक्का का निरीक्षण कर काफी सराहना किया।

इसके साथ-साथ शाहंशाहपुर में ही काशीराज एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के सरकार द्वारा सहायतित सब्जी मसाला प्लांट, कंप्रेसर खाद्य तेल प्लांट और कोल्ड प्रेस कोल्हू का भी कृषि मंत्री ने निरीक्षण किया। कंपनी के निदेशक देवेश कुमार और आशीष कुमार ने मसाला और तेल की मार्केटिंग के तरीको के बारे में जानकारी दिया।

वहीं अंत में टड़िया स्थित पद्मश्री चंद्रशेखर सिंह के बीज विधायन केंद्र का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर रुद्रकाशी फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के निदेशक लल्लन दूबे,बीजेपी नेता रवि सिंह, बनारसी सिंह, कुंवर शुभम सिंह, कौशलेंद्र सिंह, मोतीलाल चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- रामविलास यादव

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।