UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल में 33 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इस व्यापक तबादला आदेश में कई जिलों के जिलाधिकारियों (डीएम) और मंडलायुक्तों की जिम्मेदारियां बदली गई हैं. इस बदलाव ने सूबे की नौकरशाही में हलचल मचा दी है.
मुख्यमंत्री के सचिव बने कौशल राज शर्मा
लंबे समय से वाराणसी में मंडलायुक्त के रूप में तैनात आईएएस कौशल राज शर्मा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव नियुक्त किया गया है. उनकी जगह वाराणसी के नए मंडलायुक्त के रूप में आईएएस एस. राजलिंगम को जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, वाराणसी के डीएम पद पर सत्येंद्र कुमार को नियुक्त किया गया है.

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।