12th Student Murder Case: वाराणसी में स्कूल प्रबंधन के बेटे ने 12वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसकी लाश ज्ञानदीप स्कूल के डायरेक्टर के घर की पार्किंग एरिया में बने कमरे में लाश मिली थी. यह घटना शिवपुर थाना अंतर्गत खुशहाल नगर की है, जिसका नाम हेमंत बर्मा है मृतक हेमंत के पिता पेसे से अधिवक्ता है.
मृतक हेमंत के पिता कैलाश नाथ चंद्र वर्मा ने बताया कि हमारे बेटे की हत्या हुई और पुलिस इस पर लीपापोती कर रही है. कैलाश नाथ का आरोप है कि पुलिस तहरीर बदलने की भी पूरी कोशिश कर रही है. जिसको देखते हुए वाराणसी कचहरी के अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया की अधिवक्ता कैलाश नाथ के बेटे की हत्या हुई है.
उन्होंने कहा कि मेरे बेटे को न्याय मिले और अपराधियों को सजा हो, लेकिन पुलिस बचाव कर रही है. अपराधियों की जांच हो जांच में जो दोषी पाया जाए उसे सजा मिले. इसी संदर्भ में आज हम लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है, और जो हमारी मांगे हैं अगर नहीं मांगी जाएगी तो हम उग्र प्रदर्शन करने को मजबुर होंगे.

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।