भदोही: भदोही थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। जहां एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर लिया। मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आत्महत्या के कारणों का सही पता नहीं चल सका है।
बता दें कि, मृतक राहुल पटेल पुत्र शिव प्रसाद निवासी रजमलपुर थाना मड़ियाहू जिला जौनपुर उम्र लगभग 24 वर्ष जो अपने मामा रमेश पटेल पुत्र विजय बहादुर पटेल निवासी लखनपुर उर्फ अभयनपुर जनपद भदोही के यहां रहता था। उसके साथ एक लड़की जिसका नाम रीमा पटेल पुत्र महेंद्र पटेल निवासी अभयनपुर जनपद भदोही उम्र करीब 20 वर्ष है की रहने वाली है, जिनके बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरु कर दी है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।