वाराणसी: केंद्र सरकार द्वारा देश में जातिगत जनगणना की मंजूरी मिलने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में शनिवार को वाराणसी में धन्यवाद यात्रा निकाली गई. कांग्रेस अध्यक्ष ने इसे कांग्रेस पार्टी और संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की जीत बताया है.
मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि धन्यवाद यात्रा का शुभारंभ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा मल्यार्पण कर किया गया. आज हम लोगों ने वाराणसी के छावनी स्थित विवेकानंद पार्क से कचहरी स्थित अंबेडकर पार्क तक धन्यवाद यात्रा निकाली गई है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में धन्यवाद यात्रा निकाली गई है. हमारे हर एक कार्यकर्ताओं ने हमारे नेता राहुल गांधी की जीत के कारण पूरे प्रदेश के अंदर यात्रा निकाली है.

उन्होंने कहा कि जननायक नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा जाति जनगणना को लेकर सड़क से लेकर संसद तक आवाज बुलंद कर-कर सरकार को जाति जनगणना करने को मजबूर किया. इसके उपलक्ष्य में जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा धन्यवाद यात्रा निकाला गया है.
इस यात्रा में महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, जिला अध्यक्ष राजेश्वर पटेल, सतनाम, विपिन, कुंवर, मृत्युंजय सोनकर, समाजसेवी महासचिव पंकज सोनकर, जितेंद्र सेठ, अशोक चौबे, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार के सदस्य शशि कुमार सोनकर, समाजसेवी एवं वरिष्ठ एवं संघर्षील कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों सदस्यगण मौजूद रहे.

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।