जम्मू-काश्मीर: जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को बैटरी चश्मा रामबन के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ। यह हादसा सेना के ट्रक के साथ हुआ, जो 600 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इसमें मौके पर ही 3 जवानों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, ट्रक जम्मू की तरफ से कश्मीर की तरफ आ रहा था। पुलिस, सेना, SDRF, सिविल क्यूआरटी रामबन के वॉलंटियर्स ने बचाव अभियान शुरू किया है।









