वाराणसी: वायुसेना प्रवरण बोर्ड के रेजिडेंशियल क्वार्टर में संदिग्ध युवक के कूदने की सूचना मिली। इससे हड़कंप मच गया। हाल ही में हुए पहलगाम हमले के मद्देनज़र सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही सतर्क थीं। ऐसे में परिसर में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। हालांकि कोई नहीं मिला। वहीं जिस युवक के कंधे पर चढ़कर युवक युवक कूदा था, उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
वायुसेना के जूनियर वारंट अफसर एस. प्रसाद ने कैंट थाने की पुलिस को सौंप दिया। एस. प्रसाद ने पुलिस को बताया तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। कैंट थाने में युवक से एटीएस, आईबी, क्राइम ब्रांच, एलआईयू और पुलिस की लग-लग टीमों ने पूचताछ की। उसके परिजन से संपर्क किया गया। यह कार्रवाई देर रात तक जारी रही।
युवक बिहार के सारण जिले के गरखा रामपुर बाजार का रहने वाला है। उसने पुलिस को बताया कि वह बिहार में सीएनजी ऑटो चलाता है। लखनऊ स्टेशन पर प्रशांत कुमार से मुलाकात हुई। उसके साथ वाराणसी आया। कैंट स्टेशन के पास पहुंचने पर प्रशांत उसके कंधे पर कूदकर एयरपोर्स परिसर के अंदर कूद गया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।