Search
Close this search box.

बिजनौर: कमरे में सोते समय लगी आग, जिंदा जले बुजुर्ग दंपत्ति, गांव में छाया मातम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बिजनौर: थाना बढ़ापुर क्षेत्र के गांव कुंजेटा में सोमवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में बुजुर्ग दंपत्ति की जिंदा जलकर मौत हो गई। दोनों पति-पत्नी लंबे समय से लकवा (पैरालिसिस) की बीमारी से पीड़ित थे और चलने-फिरने में असमर्थ थे। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है, वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

गांव कुंजेटा निवासी महावीर सिंह (68) और उनकी पत्नी ओमी देवी (65) घर के ऊपरी कमरे में सो रहे थे। दोनों ही वृद्ध पिछले काफी समय से पैरालिसिस से ग्रसित थे। आशंका जताई जा रही है कि रात के किसी समय महावीर सिंह ने बीड़ी पीने के लिए माचिस जलाई होगी, जिसकी चिंगारी से बिस्तर या कपड़ों में आग लग गई और देखते ही देखते कमरे में आग फैल गई।

चूंकि दोनों ही बुजुर्ग आवाज नहीं निकाल सकते थे, इसलिए किसी को आग लगने की जानकारी समय पर नहीं मिल पाई। सुबह करीब तीन बजे जब घर से धुआं उठता देखा गया तो पड़ोसियों ने परिजनों को जगाया। जब तक दरवाजा खोला गया, तब तक दोनों बुजुर्गों की जलकर मौत हो चुकी थी।

सूचना मिलते ही सीओ अंजनी कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि घटना की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें