Search
Close this search box.

वाराणसी: गंगा में डूबने से दो छात्रों की मौत, जेईई मेंस की कर रहे थे तैयारी, घर में मची चीख पुकार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: भेलूपुर थाना क्षेत्र के हनुमान घाट पर गंगा में नहाते वक्त दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई। जलपुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बरामद किया। पुलिस ने घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी। दोनों जेईई मेंस की तैयारी कर रहे थे। 

मंगलवार सुबह हनुमान घाट पर गंगा में नहाने के लिए चार दोस्त पहुंचे। चारों दोस्त नहाने के लिए गंगा में उतरे, उसी दौरान एक युवक का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगा। उसे  बचाने गए तीन दोस्त भी गंगा में डूबने लगे। उसमें दो युवक को किसी तरह तैरकर बाहर निकल गए, लेकिन एक अन्य साथी भी गहरे पानी में डूब गया। गंगा में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने डूबने की सूचना अस्सी चौकी पुलिस और जल पुलिस को दी। उसके बाद अस्सी चौकी की पुलिस और जल पुलिस मौके पर पहुंची। एनडीआरएफ की टीम ने करीब एक घंटे के प्रयास के बाद दोनों शव बरामद किए।

मृतकों की पहचान मध्यप्रदेश के सिंगरौली निवासी आदित्य राय और ट्यूबवेल कॉलोनी, मिर्जापुर निवासी विराट सिंह के रूप में हुई। सभी युवक JEE मेंस की तैयारी कर रहे थे। जल पुलिस ने बताया कि बनारस के सभी महत्वपूर्ण गंगा घाट पर लगातार लोगों को माइक के माध्यम से चेतावनी दी जाती है। जल पुलिस ने काशी आने वाले पर्यटकों से यह अपील की है कि वह बैरिकेडिंग के आगे जाकर स्नान न करें।

Leave a Comment

और पढ़ें