बलिया: नगरा में तेज आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचाई है। शाम 6 बजे आंधी और बारिश की वजह से बेल्थरा मार्ग नगरा पॉवर हाउस के सामने पेड़ गिरने से भारी नुकसान हुआ और हाईटेंशन लाइन का 10 पोल टूटकर गिर गया।
ऐसे में कई गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित रही। पेड़ और पोल गिरने से रसड़ा से गोरखपुर जाने वाली मार्ग कई घंटों बाधित रहा। कई क्षेत्र के गाँव में टिन- सेट उड़ गया। तेज आँधी- तूफान ने गर्मी से राहत दे दी। लेकिन कई जगह वर्षा आफत बनकर बरसा।
वहीं गीरे पेड़ों को ग्रामीणों ने काटकर रोड से हटाया और जाम से निजात दिलाया। जिसमें सपा के युवा नेता राजेश यादव उर्फ मन्टू, रामजी यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य, मुकेश, रमेश और आर.के. सिंह सहित कई लोग मौजूद रहें।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।