गाजीपुर: एसपी डॉ. ईरज राजा ने सोमवार को थाना सुहवल परिसर में नवनिर्मित मीटिंग हॉल (सभागार कक्ष) का विधिवत रूप से फीता काटकर लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह कक्ष जनता और पुलिस के बीच संवाद को सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होगा।

नव निर्मित सभागार कक्ष में फरियादियों की समस्याओं को सुगमता से सुना जा सकेगा और त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जा सकेगा। अधिकारियों को अब एक ही स्थान पर बैठकर जनसमस्याओं की नियमित समीक्षा करने की सुविधा प्राप्त होगी।
लोकार्पण कार्यक्रम के पश्चात एसपी ने उपस्थित स्थानीय गणमान्य नागरिकों से वार्ता की और अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आमजन से निरंतर संवाद बनाए रखें एवं भरोसेमंद और जनोन्मुखी पुलिसिंग को बढ़ावा दें।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर, जमानियाँ सर्किल के सभी थाना प्रभारी, तथा अन्य अधिकारी एवं पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सौहार्दपूर्ण वातावरण में जन संवाद स्थापित किया गया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।