Search
Close this search box.

वाराणसी: मरीजों की जांच और इलाज के लिए IMS BHU में खरीदे जाएंगे 100 करोड़ के उपकरण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: आईएमएस बीएचयू (IMS BHU) में मरीजों की जांच और इलाज के लिए 100 करोड़ के उपकऱण खरीदे जाएंगे। मंगलवार को नई दिल्ली में हुई मीटिंग में इसको लेकर सहमति बनी। इससे आईएमएस बीएचयू में एम्स जैसी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। 

आईएमएस बीएचयू में एम्स जैसी सुविधाओं को लेकर बीते साल नवंबर में शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच एमओयू हुआ था। मंगलवार को आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रोफेसर एसएन संखवार, एम्स नई दिल्ली के निदेशक डा. एम श्रीनिवास समेत अन्य संबंधित प्रतिनिधियों व अधिकारियों की मीटिंग हुई थी। पहले चरण में 100 करोड़ के उपकरण खरीदे जाने पर सहमति बनी है। इससे मरीजों को जांच, इलाज में पहले की अपेक्षा बड़ी सहूलियत होगी। 

आईएमएस के डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टॉफ को एम्स जितना वेतन भी मिलेगा। अगले 20 दिनों में एसएफसी यानी स्टैंडिंग फाइनेंस कमेटी की मीटिंग होगी। वेतन परिवर्तन के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान की गई है।

Leave a Comment

और पढ़ें