वाराणसी: सीमा से लगातार बढ़े तनाव की खबरों के बीच एक खबर वाराणसी से आई है। वाराणसी एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट टर्मिनल भवन, पोर्टिको और पार्किंग एरिया की सघनता से जांच की जा रही है।
कार चालकों और मेहमानों को पोर्टिको से हटाया जा रहा है। एयरपोर्ट परिसर के बाहर फूलपुर थाने की पुलिस लगातार गश्त कर रही है।
एयरपोर्ट के सभी हिस्सों पर कड़ी निगरानी बरती जा रही है। साथ ही पास के गांवों में भी संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।









