गाजीपुर: अपराध की जड़ें उखाड़ने में जुटी करंडा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जाली नोटों के गिरोह से जुड़े एक शातिर अपराधी संजय वर्मा को दबोच लिया है। आरोपी थाना क्षेत्र के ब्राह्मणपुरा का रहने वाला है और उसका आपराधिक इतिहास लंबा है।
पुलिस ने उसके पास से 500-500 रुपये के कुल 31 जाली नोट बरामद किए हैं, जिनकी कुल नकली कीमत 15,500 रुपये है। इसके साथ ही एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और ओपो मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।
42 वर्षीय संजय वर्मा पहले भी कई आपराधिक मामलों में जेल की हवा खा चुका है। मारपीट और अन्य गंभीर मामलों में उसके खिलाफ रिकॉर्ड पहले से दर्ज हैं। अब पुलिस ने उसे भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 179/180 के तहत गिरफ्तार किया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा थी। बड़सरा चौकी प्रभारी सचिन सिंह और उनकी टीम ने इस ऑपरेशन को सफल बनाकर एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।