बलिया: नगरा बाजार में जाम की समस्या दिन-प्रतिदिन नासूर बनती जा रही है। प्रतिदिन सुबह और शाम से रात 8:30 बजे तक बाजार जाम की चपेट में रहता है ,जाम लगने से व्यापारियों के साथ राहगीरों को भी दिक्कतों का सामना करना पर रहा है।
इस बाजार में पांच दर्जन से अधिक गांवों के लोगों का अवागमन रहता है। आवश्यक सामानों की खरीदारी के लिए आते हैं। बाजार में इतना भीषण जाम लगता है कि एंबुलेंस और पुलिस वाहन भी फंस जाते हैं।
स्थानीय व्यापारियों के अनुसार, चौराहों के आसपास चारहिया वाहनों के पार्किंग और ठेलों वाले से जाम का मुख्य कारण है। इससे ट्रक और ट्राली जैसे बडे वाहनों को मुड़ने में परेशानी होती है और बाजार जाम की चपेट मे आ जाता है।
वहीं व्यापारियों का कहना है कि जब तक सड़क का चौड़ीकरण और बीच में डिवाइडर नहीं बनेगा तब तक इस समस्या से निजात मिलना असंभव है। भीषण गर्मी में दूर-दराज से आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।