वाराणसी: भारतीय रेलवे यात्रयों की सुविधाओं को लेकर हमेशा प्रयासरत रहती है. जिसके मद्देनजर अब बनारस रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों और उनके बच्चों के लिए एक शानदार सुविधा शुरु की गई है. स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर स्थित सर्कुलेटिंग एरिया में पूर्वोत्तर रेलवे ने अपने पहले किड्स जोन “रेल गांव” की शुरुआत की है. इस किड्स जोन में बच्चों के मनोरंजन के लिए ट्वाय ट्रेन, मिक्की माउस और जंपिंग जैसी कई सुविधाएं मामूली शुल्क पर उपलब्ध हैं.

डीआरएम वीके श्रीवास्तव ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य बच्चों और उनके परिवारों को यात्रा के दौरान मनोरंजन कराना है, ताकि ट्रेन की प्रतीक्षा के दौरान बच्चे बोरियत महसूस न करें. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बनारस स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है. साथ ही, यहां ‘मील ऑन व्हील’ सुविधा भी शुरू की गई है, जिससे बच्चों को उनकी पसंद के व्यंजन आसानी से मिल सकें.

ककरमत्ता में जल्द तैयार होगा गेमिंग जोन
इसके अलावा, ककरमत्ता फ्लाईओवर के नीचे बन रहे गेमिंग जोन का काम जल्द ही पूरा होगा, जहां बच्चों के लिए शतरंज, कैरम बोर्ड और टेबल टेनिस जैसी सुविधाएं होंगी.

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।