गाजीपुर: समाजसेवी एवं शिक्षाविद सुजीत यादव को पिछड़ा दलित विकास महासंघ का गाजीपुर जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दद्दन यादव द्वारा की गई है।
बता दें कि सुजीत यादव पहले से ही अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के गाजीपुर जिला अध्यक्ष के रूप में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। बीते दो वर्षों में उन्होंने न सिर्फ यादव समाज को एक मंच पर लाकर कुशल नेतृत्व का परिचय दिया, बल्कि 1100 बहनों से राखी बंधवाकर सामाजिक सद्भाव की मिसाल भी पेश की।
नई जिम्मेदारी मिलने के बाद सुजीत यादव ने कहा कि जिस तरह उन्होंने यादव समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का प्रयास किया, उसी तरह अब वे पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक समाज में तेरही, नशा और दहेज जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ अभियान चलाएंगे।
उन्होंने गाजीपुर की जनता से अपील करते हुए कहा–
“मैं चाहता हूं कि आप सब मेरा साथ दें। मेरा संकल्प है कि गाजीपुर के विकास और सामाजिक सुधार के लिए मैं पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ काम करूंगा।”
सुजीत यादव की यह नियुक्ति जिले में सामाजिक समरसता और संगठनात्मक मजबूती के लिहाज से एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।