गाजीपुर: बिरनो स्थानीय थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 4 जून को एक गांव में शादी के बाद विदाई के दौरान एक युवक ने दुल्हन की मां की तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर उसे मोटरसाइकिल पर बैठा लिया और फरार हो गया। काफी देर तक जब दुल्हन वापस नहीं लौटी, तो दूल्हे ने ससुराल वालों को जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। पीड़ित परिजनों ने तत्काल बिरनो थाने में तहरीर दी।
इस मामले में तत्परता दिखाते हुए बिरनो थानाध्यक्ष बालेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के तुरंत बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी। मामले में आरोपी की तलाश के लिए विशेष पुलिस टीम गठित की गई थी।
अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत फरार आरोपी जितेन्द्र चौहान पुत्र लालधर चौहान निवासी ग्राम डीही पठखा, थाना खीरी, जनपद प्रयागराज (वर्तमान पता ग्राम तियरा, थाना बिरनो, गाजीपुर) को हंसराजपुर-जंगीपुर मार्ग पर जंगली महाविद्यालय नसीरपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारशुदा आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।