बलिया: रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रामपुर पुलिया के पास शुक्रवार रात करीब 8:45 बजे अज्ञात बदमाशों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए एक युवक को गोली मार दी। घायल युवक की पहचान 28 वर्षीय धनंजय कुमार राजभर पुत्र बालचंद राजभर, निवासी महावीर अखाड़ा, वार्ड नं-17, थाना रसड़ा, जनपद बलिया के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, धनंजय की भांजी ने छेड़खानी की शिकायत की थी, जिसे लेकर वह आरोपी प्रिंस सिंह उर्फ मानवेन्द्र सिंह (निवासी मुंडेरा, थाना रसड़ा) से बातचीत करने गया था। रामपुर पुलिया पर जब धनंजय ने आरोपी से पूछताछ की, तो उसने गाली-गलौज शुरू कर दी और बार-बार जान से मारने की धमकी देने लगा। इसी दौरान आरोपी ने अवैध असलहे से धनंजय पर गोली चला दी, जो उसके दाहिने पैर में लगी।
गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। गंभीर रूप से घायल धनंजय को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल और फिर वाराणसी के लिए रेफर किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। क्षेत्राधिकारी रसड़ा आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि घायल युवक खतरे से बाहर है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमें गठित की गई हैं। इलाके में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
रिपोर्ट- अवधेश यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।