वाराणसी: बिजली विभाग के विजिलेंस जेई और दरोगा पर उपभोक्ता से 30 हजार रुपये मांगने का आरोप में भेलूपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। फुलवरिया गंगापुरी कालोनी स्थित पूर्व जिला पंचायत सदस्य व बीजेपी कार्य समिति सदस्य दिलीप कुमार मिश्रा ने कर्मियों पर आरोप लगाते हुए थाने में धरने पर बैठ गए। भाजपा नेताओं का आरोप था कि लगातार वसूली करने के लिए विजिलेंस के द्वारा लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है। इसकी शिकायत भी विजिलेंस की उच्चधिकारियों से की गई है।
उपभोक्ता ने बताया की 10 दिन पहले मीटर का तार जल गया था। शिकायत करने पर स्थानीय जेई विमल मौर्य ने कर्मचारी से कहकर तार जुड़वा दिया था, जबकि उनका बिजली बिल भी बकाया नहीं है। बावजूद इसके बिजली विभाग की विजिलेंस टीम गुरुवार को 3 बजे दिन में बिना अधिशासी अभियन्ता को सूचना दिए छापेमारी की थी। विजिलेंस के जेई विकास दुबे व दरोगा संतोष सिंह के ऊपर 30 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।
वहीं, हंगामा होने की सूचना पर सीओ विजिलेंस सरोज पांडे धरने पर पहुंची और धरना दे रहे बीजेपी नेता और उनके साथिओं से बात की. भाजपा नेताओं का आरोप था कि लगातार वसूली करने के लिए विजिलेंस के द्वारा लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है। इसके बाद जूनियर अभियंता विकास दुबे, विमल मौर्य, विजिलेंस टीम के दरोगा संतोष सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर तहरीर दी।









