Search
Close this search box.

गाजीपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ बिगुल: भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री रामतेज पाण्डेय 16 जून को सैदपुर तहसील में करेंगे धरना-प्रदर्शन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: सत्ता में रहते हुए भी बेखौफ आवाज उठाने वाले नेताओं की फेहरिस्त में अब भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व प्रदेश मंत्री और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामतेज पाण्डेय का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ सीधा मोर्चा खोलते हुए 16 जून को सैदपुर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की है।

रामतेज पाण्डेय ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध जनहित की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि जब आम जनता सरकारी विभागों में अपने अधिकारों के लिए भटकती है और रिश्वत के बिना काम नहीं होता, चाहे वह सैदपुर तहसील हो या सैदपुर कोतवाली।

उन्होंने कहा कि कुछ दलाल भी हो गये है जो थाने तहसील में दलाली करते हैं। तब जिम्मेदार नागरिक चुप नहीं रह सकते। भाजपा के वरिष्ठ नेता होने के बावजूद, श्री पाण्डेय का यह कदम न सिर्फ पार्टी के अंदर चर्चा का विषय बना हुआ है, बल्कि जिले की राजनीति में भी हलचल मचा दी है।

उन्होंने आह्वान किया है कि ईमानदारी से जुड़ाव रखने वाले हर नागरिक को इस आंदोलन में शामिल होकर व्यवस्था परिवर्तन की पहल करनी चाहिए। संदेश साफ है—भ्रष्टाचार चाहे जहां हो, उसे उजागर करना हर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है, चाहे वह सत्ता पक्ष से ही क्यों न हो।

Leave a Comment

और पढ़ें