Search
Close this search box.

“रिवॉल्वर रानी” की गुंडागर्दी: हरदोई में सेल्समैन को धमकाया, बोलीं – इतनी गोली मारूंगी कि घरवाले भी पहचान नहीं पाएंगे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां CNG पंप पर मामूली विवाद के बाद एक महिला ने रिवॉल्वर तान दी और खुलेआम धमकी देने लगी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें महिला को कहते सुना जा सकता है – “इतनी गोली मारूंगी कि घरवाले भी पहचान नहीं पाएंगे!”

घटना उस समय हुई जब एक कार CNG पंप पर आई और पंपकर्मी ने कार सवारों को नीचे उतरने को कहा, जैसा कि सुरक्षा नियमों के तहत अनिवार्य होता है। इसी बात पर विवाद बढ़ गया। कार में सवार महिला अरीबा खां, हुस्नबानो और एहसान खां ने पंपकर्मी से बहस शुरू कर दी और अरीबा खां ने सीने पर रिवॉल्वर तान दी।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। महिला के पास से रिवॉल्वर जब्त कर ली गई है और मामले की जांच जारी है। FIR में दर्ज आरोपी: अरीबा खां, हुस्नबानो, एहसान खां

हरदोई पुलिस ने आश्वासन दिया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। यह घटना न सिर्फ कानून व्यवस्था के लिए चुनौती है, बल्कि आम लोगों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें