वाराणसी: प्रबोधिनी भवन लहरतारा में स्वामी सहजानन्द सरस्वती महाविद्यालय गाजीपुर सहित विक्रम विद्यालय ब्रान्च हावड़ा पश्चिम बंगाल के संस्थापक महान शिक्षाविद साहित्यकार पण्डित केशव प्रसाद शर्मा की 32वीं एवं सामाजिक संस्था प्रबोधिनी फाउण्डेशन के संस्थापक अध्यक्ष राम प्रसाद राय की तीसरी पुण्यतिथि किरन सिंह की अध्यक्षता में दोनो महापुरूषो के चित्र पर पुष्पाजली अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
पुष्पाजली अर्पित करते हुये श्वेता राय ने कहा कि मेरे नाना पण्डित केशव प्रसाद शर्मा आजीवन शिक्षा की दिव्य आभा बिखेरते रहे तथा प्रबोधिनी फाउण्डेशन के संस्थापक राम प्रसाद राय सामाजिक मूल्य एवं आदर्श के एक मिशाल थे , शिक्षा के प्रति समाज में सृजनात्मक कार्य ही दोनो महापुरूषो को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
किरन सिंह ने कहा कि मेरे पिता पण्डित केशव प्रसाद शर्मा जी का जन्म 1920 में गाजीपुर के डेढ़गावा ग्राम में हुआ , प्रारम्भिक जीवन कलकत्ता से शिक्षक के रूप में किये और 1972 में काशी नरेश से जमीन लेकर गाजीपुर में स्वामी सहजानन्द सरस्वती महाविद्यालय की स्थापना किये साथ ही कलकत्ता हावड़ा में अपने पिता द्वारा स्थापित बिक्रम विद्यालय का विस्तार कर हाबड़ा ब्रिज के पास नया ब्रान्च लड़कियों एवं लड़को के लिये स्थापित किये।
किसान अन्दोलन के जनक स्वामी सहजानन्द सरस्वती जी के सानिध्य में रहकर उनसे प्रभावित होकर आजादी के अन्दोलन एवं किसान अन्दोलन में पण्डित केशव प्रसाद शर्मा की सक्रिय भागीदारी रही और स्वामी जी के प्रति आटूट श्रद्धा भाव से ही संकल्पित होकर स्वामी सहजानन्द सरस्वती महाविद्यालय की गाजीपुर में स्थापना किये।
पुण्यतिथि समारोह मे प्रमुख रूप से किरन सिंह, श्वेता राय, विनय शंकर राय “मुन्ना”, निधि सिंह, वेदान्त राय, श्रेया राय, उदय पटेल, शिव कुमार, धीरू यादव, धीरज झा, शौर्य सिंह सहित इत्यादि लोग शामिल थे ।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।