Search
Close this search box.

बलिया में बेकाबू DCM ने मचाया कहर: दो की मौत, आठ घायल, ग्रामीणों ने घेरकर पकड़ा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बलिया: सोमवार रात बलिया जिले में एक अनियंत्रित DCM वाहन ने ताबड़तोड़ तीन जगहों पर लोगों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे से क्षेत्र में अफरा-तफरी और दहशत फैल गई।

तीन जगहों पर रौंदी जिंदगी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, DCM वाहन सागरपाली से निकलकर थम्हनपुरा मार्ग की ओर तेज गति से जा रहा था। इसी दौरान भिखारीपुर गांव में वाहन ने सबसे पहले बिट्टू (24 वर्ष), मनु गोंड (19 वर्ष), सर्वदेव गुप्ता (65 वर्ष) को कुचल दिया। इसके बाद कोट अंजोरपुर गांव के पास गुलशन (13 वर्ष), निशांत स्वरूप (25 वर्ष), मनु कुमार (19 वर्ष) भी उसकी चपेट में आ गए। गुलशन और मनु कुमार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

यही नहीं, NH-31 पर बैरिया की ओर भागते समय वाहन ने अखिलेश यादव (25 वर्ष) – शाहपुर बभनौली निवासी हृदय शंकर यादव (35 वर्ष) रामदुलारी देवी (30 वर्ष) – करंजा बाबा तर निवासी को भी टक्कर मार दी।

ग्रामीणों ने पकड़ा चालक, पुलिस को सौंपा

हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने DCM का पीछा कर करंजा बाबा तर के पास वाहन को घेर लिया। चालक को पकड़कर जमकर पिटाई की, और बाद में पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इलाके में पसरा मातम और आक्रोश

घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप और मातमी सन्नाटा छा गया है। सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखा गया।

रिपोर्ट- अवधेश यादव

Leave a Comment

और पढ़ें