Search
Close this search box.

गाजीपुर: प्रॉपर्टी विवाद में तड़तड़ाई गोली, दो घायल, वाराणसी रेफर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: जिले के सैदपुर थाना क्षेत्र के टोडरपुर गांव में मंगलवार दोपहर पारिवारिक संपत्ति विवाद ने उस समय हिंसक रूप ले लिया, जब पंचायत के दौरान बहस के बीच फायरिंग हो गई। गोली लगने से एक युवक और उसका पड़ोसी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें वाराणसी के लिए रेफर किया गया है।

घटना के अनुसार, टोडरपुर गांव निवासी रामबाबू (32 वर्ष) और करंडा के विश्रामपुर गांव निवासी दिनेश यादव के बीच पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। दिनेश, रामबाबू से संपत्ति में हिस्सा मांग रहा था। इस मुद्दे को सुलझाने के लिए दिनेश सोमवार को अपनी पत्नी और एक साथी के साथ टोडरपुर आया, जहां मंगलवार को गांव में पंचायत बैठाई गई।

पंचायत के दौरान बिगड़े हालात

पंचायत के दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी तेज हो गई और मामला गरमा गया। बढ़ते तनाव को देख किसी ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में आती, दिनेश के पक्ष की ओर से किसी ने फायरिंग कर दी।

गोली बीच-बचाव कर रहे गांव के पीयूष यादव (24 वर्ष) की हथेली में लगते हुए रामबाबू के पेट में जा धँसी। गोली लगते ही दोनों लहूलुहान होकर गिर पड़े। दिनेश यादव और उसका साथी मौके से फरार हो गए ।

गंभीर हालत में वाराणसी रेफर

स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से दोनों घायलों को सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी

घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने बताया कि फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है और पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है ।

Leave a Comment

और पढ़ें