गाजीपुर: जिले के वरिष्ठ पत्रकार और आज हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के जिला प्रतिनिधि सत्येंद्र नाथ शुक्ला 68वर्ष का सोमवार की शाम वाराणसी स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह मूल रूप से मुहम्मदाबाद के गोड़उर गांव के निवासी थे जो जिला मुख्यालय पर चंदन नगर कालोनी में रहते थे।
श्री शुक्ला अपने तीन भाईयों में दूसरे स्थान पर थे। वे अपने पीछे पत्नी, दो पुत्रियां और एक पुत्र छोड़ गये हैं। उनके निधन की खबर से मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा।









