Search
Close this search box.

बलिया: रसड़ा में अवैध रूप से संचालित साक्षिता हॉस्पिटल पर बड़ी कार्रवाई, अस्पताल सील

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बलिया: बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित साक्षिता हॉस्पिटल पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारकर अस्पताल को सील कर दिया।

यह कार्रवाई रसड़ा के अखनपुरा स्थित साक्षिता हॉस्पिटल में की गई, जहां विभाग को गंभीर अनियमितताओं की शिकायत प्राप्त हुई थी। छापेमारी का नेतृत्व सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनीष जायसवाल ने किया। टीम ने जब रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग पर स्थित इस अस्पताल पर छापा मारा, तो वहां तैनात कथित चिकित्सक मौके से फरार हो गया।

अस्पताल में नहीं मिले जरूरी दस्तावेज

जांच के दौरान अस्पताल में कोई वैध विभागीय दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके। टीम को वहां कई खामियां और अनियमितताएं मिलीं, जिनमें पंजीकरण की कमी, योग्य स्टाफ का अभाव, तथा दवाओं और उपकरणों की मानक जांच रिपोर्ट शामिल है। इसके बाद डॉ. जायसवाल ने अस्पताल को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया और इसकी विस्तृत रिपोर्ट मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया को भेज दी।

झोलाछापों के खिलाफ अभियान रहेगा जारी

डॉ. मनीष जायसवाल ने कहा, “रसड़ा क्षेत्र में अवैध अस्पताल और झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग का सघन अभियान जारी रहेगा। ऐसे अस्पतालों से जनता की सेहत को गंभीर खतरा है और प्रशासन इस पर सख्त कदम उठा रहा है।”

अवैध अस्पतालों में मचा हड़कंप

इस कार्रवाई के बाद रसड़ा क्षेत्र में संचालित अन्य अवैध क्लीनिक और अस्पतालों में हड़कंप मच गया है। कई संचालक अपने संस्थानों को अस्थायी रूप से बंद करने की कोशिश में लगे हैं। प्रशासन की इस सख्ती को आमजन और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सकारात्मक कदम माना जा रहा है।

रिपोर्ट- अवधेश यादव

Leave a Comment

और पढ़ें