खानपुर : जनपद के खानपुर थाने पर शनिवार को समाधान दिवस पर फरियादियों के शिकायत पर सुनवाई चल रही थी। इस दौरान अचानक पुलिस अधीक्षक डॉ. इरज राजा के पहुंचने नसे महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक ने फरियादिओं के शिकायत को सुना और तत्काल प्रभाव से निस्तारित करवाने के निर्देश भी दिये। ।
इस दौरान अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से दस शिकायत पत्रों में सात को निस्तरित करवा दिया। इसके साथ ही थानाध्यक्ष प्रवीण यादव को सीमावर्ती थाना होने के कारण बॉर्डर चेकिंग के निर्देश दिए। इस बीच चौकी प्रभारी सिधौना कमलभूषन राय उपनिरीक्षक, अवध नारायण उपाध्याय मौजूद रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।